नई दिल्ली, 27 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में महंगाई दर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल से कम हो गई है और लगातार दो साल सूखा पड़ने से कीमतों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र को महंगाई कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
मोदी ने टाइम्स नाउ को दिए साक्षात्कार में कहा, “आप महंगाई को धारणा के तौर पर नहीं देख सकते। मूल्य वृद्धि को वास्तविकता के आधार पर देखना चाहिए। हमें सच्चाई स्वीकार करनी होगी।”
उन्होंने कहा, “जिस तेज गति से महंगाई पिछली सरकार के काल में बढ़ रही थी, उसमें कमी आई है। आप आंकड़े देख सकते हैं। उसमें आपको यह दिखेगा।”
मोदी ने कहा कि देश में लगातार दो साल सूखा पड़ा।
उन्होंने कहा, “सूखे का सब्जियों, अनाजों और दलहन पर सीधा प्रभाव होता है, क्योंकि ये सभी चीजें मिट्टी से पैदा होती हैं। जब इतना बड़ा सूखा पड़ता है, तो यह किसी के हाथ में नहीं होता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि महंगाई रोकना केंद्र और राज्य सरकारों की साझी जिम्मेदारी है। यह एक-दूसरे पर दोषारोपण का मामला नहीं है।
Follow @JansamacharNews