महंगाई, बेरोजगारी के लिए रघुराम राजन जिम्मेदार : स्वामी

नई दिल्ली, 12 मई| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन को बढ़ती मुद्रास्फीति और बेरोजगारी में इजाफे के लिए जिम्मेदार ठहराया। स्वामी ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

स्वामी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा कि राजन को जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी शिकागो भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि रघुराम राजन हमारे देश के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के बहाने ब्याज दरों को बढ़ा दिया। लेकिन, इसके कारण उद्योगों का पतन हो गया और बेरोजगारी बढ़ गई।”

स्वामी ने कहा, “उन्हें पद से हटाकर वापस शिकागो भेज देना चाहिए। यह जितनी जल्दी हो, उतना ही अच्छा होगा।”

स्वामी का यह बयान बुधवार को राजन की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशी बैंकों ने भारत में अपनी शाखाएं खोलनी बंद कर दी हैं, क्योंकि भारत की ‘उच्च जोखिम’ की क्रेडिट रेटिंग को देखते हुए उन्हें बहुत सारी पूंजी अलग से रखने की जरूरत होती है।

–आईएएनएस