प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 24 नवंबर, 2020 को लचित दिवस पर असम के महान् वीर और देशभक्त अहोम जनरल बीर लाचित बरफुकन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “लाचित दिवस के विशिष्ट अवसर पर हम बीर लाचित बरफुकन के साहस के समक्ष नतमस्तक हैं। वह एक अदभुत नेता और रणनीतिकार थे, जिन्होंने असम की अनूठी संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने गरीबों और पिछड़े लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में भी अमिट योगदान दिया।”
महान अहोम जनरल बीर लाचित बरफुकन को उनकी जयंती पर गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा ‘बीर लछित बरफुकन का नाम इतिहास में वीरता और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में उज्ज्वल है। उनकी वीरता के इतिहास ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उनकी जयंती पर महान अहोम जनरल को मेरी श्रद्धांजलि।’
Follow @JansamacharNewsPaid my humble tributes to legendary Ahom General, Bir Lachit Barphukan on his jayanti.
He made history by displaying exemplary patriotism, courage & bravery during the Battle of Saraighat, which will remain inscribed in golden letters. pic.twitter.com/VIGFdTVS19
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) November 24, 2020