नई दिल्ली, 08 मार्च (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं के सशक्तीकरण और लैगिंग समानता के प्रयासों को दोगुना करें। उन्हें अपनी पूरी संभावनाओं को साकार करने और देश के विकास के सभी पहलुओं में भागीदारी करने में सक्षम बनाएं। ’
फाइल फोटो: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
उन्होंने 8 मार्च को हर साल मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं भारत की महिलाओं को हार्दिक बधाई देता हूं और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। वर्षों से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।
प्रणब मुखर्जी ने कहा ‘हमारे देश में महिलाओं को उच्च स्तर का सम्मान प्राप्त है। उनकी सुरक्षा और सलामती समाज का पवित्र और परम कर्तव्य है। हमें उनकी बराबरी के अवसरों और सम्मानित अधिकारों का सम्मान जरूर करना चाहिए। समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सलामती और सम्मान का माहौल बनाना हमारा सामूहिक जिम्मेदारी है। ‘
आइए
Follow @JansamacharNews