विजयादशमी के अवसर पर देहरादून में अक्टूबर 11, 2016 को महिलाओं ने‘सिन्दूर खेला’उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। ‘सिंदूर खेला’ विवाहित बंगाली हिंदू महिलाओं का उत्सव है जो दुर्गा पूजा के दूसरे दिन मनाया जाता है। दुर्गा पूजा के अंतिम दिन महिलाएं देवी के चरणों या माथे पर सिंदूर लगाती हैं और उसके बाद सभी विवाहित महिलाएं आसपास की दूसरी विवाहित महिलाओं के माथे पर सिन्दूर लगाकर खुशियां मनाती हैं।
अविवाहित महिलाओं या विधवाओं को सिंदूर खेला जश्न मनाने की अनुमति नहीं है।फोटोः आईएएनएस