Women Expressed gratitude to the Chief Minister for the gas cylinder for Rs 450

महिलाओं ने 450 रु. में गैस सिलेेंडर के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया

जयपुर, 29 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को ‘रसोई गैस सिलेेंडर सब्सिडी योजना’ की लाभार्थी महिलाएं मिलने पहुंचीं। महिला लाभार्थियों ने 450 रूपये में गैस सिलेेंडर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। श्री भजनलाल शर्मा ने सभी महिला लाभार्थी से संवाद कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि रसोई गैस सिलेेंडर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों की महिलाओं को 1 जनवरी 2024 से रसोई गैस सिलेेंडर 450 रूपये में मिल सकेगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से निजात मिलेगी एवं उनके परिवार को आर्थिक सम्बल भी मिलेगा।
महिला लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को बांधे रक्षासूत्र—
इस दौरान रसोई गैस सिलेेंडर सब्सिडी योजना की महिला लाभार्थी चूरू निवासी श्रीमती सरला कंवर ने कहा कि उनका कोई भाई नहीं है तो अब मुख्यमंत्री ही उनके भाई हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रीमती सरला कंवर से रक्षा सूत्र बंधवाकर अभिवादन स्वीकार किया।