नई दिल्ली, 19 सितंबर | शहरों पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सच्चाई को दर्शाती फिल्म ‘पिंक’ के सह-निर्माता तथा फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि गुलाबी रंग महिलाओं पर कटाक्ष है। अभिनेता अमिताभ बच्चन और तापस पन्नू के साथ सरकार ‘एनडीटीवी इंडियाज यूथ फॉर चेंज कॉनक्लेव’ में शामिल हुए थे।
इस समारोह में उन्होंने उन दोहरे स्तर वाली चीजों के बारे में बात की, जिनसे समाज में महिलाओं को जूझना पड़ता है तथा किस प्रकार से महिलाओं के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सकता है।
नई दिल्ली में 16 सितम्बर, 2016 को निर्माता सुजीत सरकार फिल्म ‘पिंक’ के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बातचीत करते हुए। फोटोः अमलान पालीवाल/आईएएनएस
सरकार ने कहा, “गुलाबी एक ऐसा रंग है, जिसे महिलाओं पर समाज में अन्य चीजों की भांति थोपा गया है। मैं अक्सर यह सवाल करता हूं कि यह फैसला किसने लिया होगा? आखिर क्यों लड़कों को गुलाबी और लड़कियों को नीले रंग से जोड़ा जाता है।”
फिल्मकार ने कहा, “सभी कपड़े सामान्य हैं। हम महिलाओं के पहने हुए कपड़ों को किस प्रकार देखते हैं, यह हमारे विचारों का केवल एकमात्र प्रतिबिंब है।”
‘पिंक’ में अमिताभ को एक वकील के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा है।
अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म में तापसी, कृति कुलहरि, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
–आईएएएनएस
Follow @JansamacharNews