नई दिल्ली, 20 जुलाई | राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में व्यापक हिंसा के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार और जम्मू एवं कश्मीर सरकार को नोटिस भेजा। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के हाथों मौत के बाद से ही कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं। मंगलवार को भी हिंसा जारी रही। इसमें अब तक 40 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है।
मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने कहा कि वह कश्मीर घाटी में हालात पर नजदीक से नजर रखे हुए है।
एनएचआरसी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, “कश्मीर में चल रही घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव और प्रधान सचिव, जम्मू एवं कश्मीर सरकार को नोटिस भेजकर पूरी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। उन्हें अपना जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।”–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews