नई दिल्ली, 25 मई ( जनसमा)| इस वर्ष मानसून के अच्छा रहने की उम्मीद है। यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि वर्ष 2016-17 में 270.10 मिलियन टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
सिंह ने कहा कि वर्ष 2016-17 में 108.50 मिलियन टन चावल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गेंहू के लिए यह 96.50 मिलियन टन है। सभी प्रकार की दालों के लिए उत्पादन लक्ष्य 20.75 मिलियन टन रखा गया है जबकि तिलहन के लिए यह 35 मिलियन टन है। गन्ने के लिए 355 मिलियन टन का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि लगातार दो सूखे के बावजूद किसानों ने पिछले वर्ष के मुकाबले अनाज उत्पादन में कमी नहीं आने दी और वर्ष 2015-16 में 252.23 मिलियन टन अनाज उत्पादन का अनुमान है।