संसद का मानसून सत्र

मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक को लेकर सरकार आश्वस्त

नई दिल्ली, 17 जुलाई | संसद के मानसून सत्र का आगाज सोमवार से होने जा रहा है और सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने की संभावना को लेकर आशावादी रुख अपनाए नजर आ रही है। सबकी निगाह रविवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक पर लगी है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की गुरुवार को राज्यसभा के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात के बाद सरकार के प्रबंधकों को उम्मीद है कि जीएसटी विधेयक संसद के दोनों सदनों में आसानी से पारित हो जाएगा।

खासकर राज्यसभा से जहां संख्याबल से कांग्रेस अब तक इस विधेयक को रोके रखने में कामयाब रही है।

हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सरकारी पक्ष का कहना है आजाद और शर्मा से उसकी बातचीत अच्छी रही थी।