श्रीनगर, 20 सितम्बर | श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान की आपातकालीन लैंडिंग के कारण अस्थाई रूप से यहां से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रोक दी गईं। विमान में तकनीकी खराबी की वजह से इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक पायलट विमान से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। वहीं, भारतीय वायु सेना का कहना है कि पायलट विमान से नहीं निकल पाया था, हालांकि वह सुरक्षित है।
फाइल फोटो:आईएएनएस
इस आपातकालीन लैंडिंग के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने घटना के बारे में बताया, “आपातकालीन लैंडिंग के बाद, प्रक्रियागत कारणों से हवाई जहाज को रनवे से हटाने में सामान्य से थोड़ा ज्यादा समय लगा। इसके बाद विमान सेवाएं बहाल कर दी गई है।”
हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि मिग-21 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और उसके टायर में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews