आईजोल, 01 अक्टूबर । मिजोरम में अदालत पर भीड़ के हमले की जांच गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजीत सिंह अगले सप्ताह मिजोरम का दौैरा करेंगे, जहां लुंगलेई अदालत में भीड़ के हमले के बाद सभी न्यायाधीशों को वापस हटाना पड़ा था। मिजोरम कानून विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजीत सिंह पांच अक्टूबर को मिजोरम आएंगे और लुंगलेई जिला व सत्र न्यायालय पर 22 सितम्बर को हुए हमले से पैदा हुए हालात का जायजा लेंगे। घटना के बाद हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने अदालत के सभी न्यायाधीशों को बाहर निकाल लिया था।”
उन्होंने कहा, “मिजोरम की सरकार ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजीत सिंह से न्यायाधीशों को वापस बुलाने के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया था। मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री लाल थनहावला को लिखे खत में आग्रह पर विचार करने का आश्वासन दिया था।”
इस बीच, मिजोरम के गृह मंत्री आर.लालजिरलियाना ने कहा है कि घटना की जांच के लिए दंडाधिकारी स्तरीय जांच शुरू की गई है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews