आईजोल, 9 अप्रैल | मिजोरम में जंगली मशरूम खाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, “जंगली मशरूम खाने से पश्चिमी मिजोरम के मामित जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई है। इसके अलावा एक महिला और एक पुरुष बीमार हो गए। उन्हें आईजोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
अधिकारी ने कहा कि मशरूम जंगल से लाए गए थे। हो सकता है कि वे जहरीले हों या उन्हें खाने से पहले ठीक से पकाया नहीं गया होगा।
मृतकों में एक आठ साल और एक 10 साल के बच्चे के अतिरिक्त 34 साल का एक व्यक्ति भी शामिल है।(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews