मुंबई, 1 अप्रैल| अभिनेत्री करीना कपूर व्यावसायिक और परफॉर्मेस आधारित फिल्मों के बीच तालमेल बनाकर चल रही हैं। उनका कहना है कि वह इन दोनों के बीच तालमेल जारी रखेंगी। करीना ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मैंने व्यावसायिक और परफॉर्मेस आधारित फिल्मों के बीच संतुलन बना रखा है। अगर आप सिर्फ नायिका प्रधान फिल्में करती हैं, तो आप एक खाके में बंध जाएंगी इसलिए मैं ऐसा नहीं कर रही हूं।”
फाईल फोटोः करीना कपूर। (आईएएनएस)
यह पूछे जाने पर कि बीते वर्षो में फिल्म जगत में अभिनेत्रियों के लिए परिदृश्य कैसे बदला है? करीना ने कहा, “पहले लोग कहते थे कि अभिनेत्रियों के लिए शादी के बाद फिल्मों में काम करना संभव नहीं है, लेकिन मेरी शादी हो चुकी है और मैं अभी भी काम कर रही हूं।”
करीना ने कहा कि अभिनेत्रियों को खुद दूसरी अभिनेत्रियों के लिए एक ‘मिसाल’ पेश करनी होगी।
करीना की नई फिल्म ‘की एंड का’ शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई, जिसके निर्देशक आर. बाल्कि हैं।
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews