कोलकाता, 12 अप्रैल| स्टार स्पिनर सुनील नरेन की उपस्थिति और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवे संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास होना चाहिए। नरेन अपने पिता के निधन के बाद स्वदेश चले गए थे, लेकिन वह अब सोमवार को केकेआर की टीम में शामिल हो गए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनकी कार्रवाई को मंजूरी दे दी है, लेकिन ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सुनील केकेआर की अंतिम-11 खिलाड़ियों की टीम में शामिल होंगे की नहीं? इस पर फैसला अभी बाकी है।
टूर्नामेंट में दिल्ली को नौ विकेट से हराकर केकेआर ने काफी अच्छी शुरुअत की है।
आंद्रे रसेल और ब्रैड हॉग ने कोलकाता के लिए तीन-तीन विकेट लिए जबकि जॉन हेस्टिंग्स और पीयूष चावला ने दो-दो सफलता हासिल की।
कोलकाता के कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 38) और रोबिन उथप्पा (35) की सलामी जोड़ी के बीच हुई 69 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने 14.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
टूर्नामेंट में मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही है। पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के हाथों टीम को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की ओर से हालांकि, हरभजन सिंह की 45 रनों की नाबाद पारी ने टीम के लक्ष्य को 121 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पासा पटल सकता है क्योंकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह काफी अनुकूल रहा है और अगर लेंडल सिमन्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो केकेआर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मुंबई को अगर बुधवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो उसे अपने गेंदबाजी क्रम में सुधार करना होगा।
टीमें (सम्भावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कुलदीप यादव, मनीष पांडे, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, शेल्डन जैक्सन, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ब्रेड हॉग, क्रिस ल्योन, मोर्ने मोर्कल, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, अंकित सिंह राजपूत, जॉन हेस्टिंग्स, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, राजगोपाल सतीश, मनन अजय शर्मा।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, किएरोन पोलार्ड, कोरे एंडरसन, लासिथ मलिंगा, लेंडर सिमोंस, मिशेल मैक्लाघन, मर्चेट डे लांगे, टिम सोथी, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथु सिंह, जगदीशा सुचित, अंबाती रायुधु, अक्षय वखारे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामथ, कृनाल पांड्या, नितीश राणा और सिधेश लाड। (आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews