मुंबई, 7 जनवरी । महाराष्ट्र सरकार इन दिनों दिल्ली में चल रही वाहनों की सम-विषम योजना की जांच कर रही है और अगर यह योजना सफल हुई तो इसे मुंबई में लागू किया जा सकता है। वित्त मंत्री सुधीर मुनगनटीवार ने मुंबई में सम-विषम योजना लागू करने की एनसीपी की मांग पर यह जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि हमें मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सडक़ों पर सम-विषम योजना का कार्यान्वयन करने की जरूरत है जैसा कि दिल्ली में किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि अगर योजना का सफल कार्यान्वयन होता है तो सडक़ों पर प्रति दिन चलने वाले वाहनों की संख्या 50 फीसदी तक घट जाएगी। एनसीपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष सचिन अहीर ने बताया कि इससे शहर का कार्बन फुटप्रिंट घटाने में भी मदद मिलेगी क्योंकि ग्रीनहाउस गैसों का 26 फीसदी उत्सर्जन तो पेट्रोलियम उत्पादों के कारण होता है। इसके अलावा शहर में टैंकरों, ट्रकों, बसों की संख्या भी रोज बढ़ रही है।
मुनगनटीवार ने कहा कि प्रयोग सफल रहा तो इसे देश में कहीं भी लागू किया जा सकता है।(हिं.स.)
Follow @JansamacharNews