मुंबई में वरकारी जुलूस का एक दृश्य।

मुंबई में 16 जून, 2016 को गेटवे ऑफ इंडिया पर वरकारी जुलूस  का एक दृश्य।

वरकारी का अर्थ है -एक तीर्थ’। वरकारी हिंदू धर्म की भक्ति परंपरा है, जो महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक में प्रचलित है। वरकारी लोग विट्ठल या विठोबा की पूजा करते हैं। पंढरपुर के इष्टदेव विठोबा को भगवान श्रीकृष्ण का ही एक रूप माना जाता है। वरकारी आंदोलन पवित्र व्यवहार और कर्तव्य पर आधारित है जिसमें शराब और तम्बाकू का परित्याग जरूरी है।