मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी में दिखाई दी सफेद बाघिन

भोपाल, 27 फरवरी (जनसमा)। मध्यप्रदेश में मुकुन्दपुर-रीवा जू-सफारी विश्व का ऐसा पहला केन्द्र होगा, जो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। टाइगर सफारी में अब बाघ-बाघिन उन्मुक्त होकर विचरण करते नजर आ रहे हैं।

फोटो सौजन्य :  http://whitetigersafari.mp-online.in

शनिवार को व्हाइट टाइगर सफारी में वन्य-प्राणियों को देखने पहुंचे  पर्यटक उस वक्त  रोमांचित हो गए जब विंध्य की रानी सफेद बाघिन ‘विन्ध्या’ पर्यटकों से भरी बस के सामने सड़क पर आराम करती दिखाई दी।

उल्लेखनीय है कि सफेद बाघ-बाघिन को मुकुन्दपुर का प्राकृतिक वातावरण अनुकूल लग रहा है। जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी विश्व का ऐसा प्रथम केन्द्र होगा जहाँ जू-सफारी, रेस्क्यू केन्द्र तथा ब्रीडिंग सेन्टर एक ही स्थान पर होगा। यह वन्य जीव प्रेमियों के लिए वाईल्ड लाइफ का बेहतरीन केन्द्र होगा और  विश्व में विंध्य की पहचान पुन: स्थापित करने में मददगार होगा।