मथुरा, 4 जून | दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी ने मथुरा में हिंसा और तनाव के माहौल के दौरान सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें साझा करने को लेकर अपनी आलोचना करने वालों पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि एक ‘ईमानदार’ व्यक्ति होने के नाते वह अपना काम कर रही हैं और लोग ‘मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं।’
पुलिस और अतिक्रमण कर्ताओं के बीच गुरुवार को चले हिंसक संघर्ष के बाद यहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अतिक्रमण करने वालों की गोलियों से दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 24 लोगों की जान चली गई।
हेमा ने ट्वीट्स के जरिए कहा, “मथुरा में हूं। शोक संतप्त परिवारों को दिलासा दिया। मुझे समझ नहीं आता कि मीडिया को यह क्यों लगता है कि कानून और व्यवस्था के लिए संसद जिम्मेदार है।”
अभिनेत्री ने कहा, “वे इस मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं कि कानून और व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। मुझे निशाना क्यों बनाया जा रहा है? मैं अपना काम कर रही हूं।”
हेमा ने लिखा, “मथुरा का हर नागरिक मेरी ईमानदारी की गवाही देगा। मैं रहन-सहन की स्थिति में सुधार कर रही हूं। सड़कें और पीने का पानी मुहैया करा रहीं हूं। यह एक सांसद की जिम्मेदारी नहीं है कि वह पुलिस बल का नेतृत्व करें, विद्रोहियों का दमन करे या अतिक्रमण हटाए। मेरी जिम्मेदारी विकास करना है और मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं।”(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews