नई दिल्ली, 4 जुलाई | नृत्य निर्देशक और निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि वह चाहते हैं कि सबसे पहले उन्हें एक नर्तक के रूप में पहचाना जाए और उसके बाद एक फिल्मकार के रूप में।
डिसूजा ने यहां आईएएनएस से कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मुझे पहले एक नर्तक कहा जाए और उसके बाद एक फिल्मकार। मुझे यह पसंद है।”
‘फालतू’ और ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ जैसी फिल्मों के निर्देशक डिसूजा ने ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी हिट फिल्मों का नृत्य निर्देशन किया है। वह स्टार प्लस के नृत्य आधारित कार्यक्रम ‘डांस प्लस’ में एक निर्णायक के रूप में नजर आएंगे।
डिसूजा फिलहाल अपने निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ की रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नाडिस और पेशेवर पहलवान नाथन जोन्स प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी। – -आईएएनएस
Follow @JansamacharNews