लखनऊ, 25 अक्टूबर (जस)| । समाजवादी पार्टी के सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि हमारी पार्टी एक है, परिवार एक है। लेकिन इस प्रेस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री अखिलेश उपस्थित नहीं थे।
उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं। हटाए गए मंत्रियों को वापस लेने का फैसला खुद मुख्यमंत्री करेंगे।
मुलायम ने कहा कि 2012 में बहुमत मेरे नाम पर मिला था।अब मेरा मुख्यमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं।
मुलायमसिंह यादव फाइल फोटो आईएएनएस
उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। साजिश करने वालों का कोई जनाधार नहीं है।
एक सवाल के जवाब में मुलायम ने कहा कि अमरसिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2017 के चुनावों के बाद बहुमत के आधार पर नेता चुना जाएगा।
रामगोपाल यादव के बारे मे पूछे गए सवाल के बारे में नेताजी ने कहा कि उनकी बात को कोई महत्व नहीं देता।
Follow @JansamacharNews