मृत्यु के बाद मूल्यवान हो गए प्रेस्ली, जैक्सन : अमिताभ

मुंबई, 24 जुलाई | महानायक अमिताभ बच्चन ने किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन और दिग्गज गायक एल्विस प्रेस्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि ये ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने जीवन के दौरान हुई कमाई की तुलना में अपनी मृत्यु के बाद अधिक मूल्यवान हो गए। मौत के बाद जीवन के मूल्यों के बारे में ‘पीकू’ के अभिनेता ने रविवार को ब्लॉग पर कहा कि एल्विस और माइकल जानते हैं कि दुनिया छोड़ने के बाद क्या कीमत होती है।”

उन्होंने कहा, “जीवनकाल के दौरान अपनी कमाई की तुलना में मौत के बाद वे अधिक मूल्यवान हो गए।”

उल्लेखनीय है कि 73 वर्षीय अभिनेता ने अपने खराब स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रशंसकों को बताया कि अब वह स्वस्थ हैं।                               –आईएएनएस