मेक्सिको, 22 जुलाई | मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना निएटो ने देश के ओलम्पिक दल के रियो जाने से पहले उनसे मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेना ने गुरुवार को 126 ओलम्पिक खिलाड़ियों और 66 पैरालम्पिक खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और दृढ़संकल्प के लिए धन्यवाद दिया।
यह विदाई समारोह पेना के अमेरिकी दौरे पर जाने के कारण समय से पहले आयोजित किया गया। राष्ट्रपति ने चयनित ध्वजावाहक को देश का राष्ट्रीय ध्वज दिया और खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।
पेना ने कहा, “आप वहां खेलने और मैक्सिको को गौरवान्वित करने, अपनी काबिलियत दिखाने और रियो में आने वाले सभी देशों को शांति, सद्भाव और एकता का संदेश देने जा रहे हैं।”
मेक्सिकन ओलम्पिक समिति (सीओएम) के मुताबिक, इस दल में कुल 81 पुरुष और 45 महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं 76 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews