मेक्सिको सिटी, 6 अप्रैल । मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में जीका वायरस के 201 मामले दर्ज होने की पुष्टि की। इनमें आधे से ज्यादा मामले दक्षिणी राज्य चियापास से हैं। पिछले एक सप्ताह में जीका वायरस के 18 नए पुष्ट मामले भी दर्ज किए गए।
माहमारी मंत्रालय विभाग ने बताया कि दर्ज की गए 201 मामलों में 48 गर्भवतियां भी शामिल हैं। ये सभी लोग चियापास, ओक्साका और खाड़ी तटीय राज्य वेराक्रूज के रहने वाले हैं।
सभी 201 मामलों में 90 प्रतिशत मामले दक्षिणी मेक्सिको से हैं। संक्रमित लोगों में 102 चियापास और 79 ओक्साका के रहने वाले हैं।
मेक्सिको ने वायरस के प्रसार का मुकाबला करने वाले प्रयासों को तेज कर दिया है। यह संक्रमण मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है, यही मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया रोग के लिए भी जिम्मेदार है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फरवरी में वायरस के खिलाफ एक वैश्विक चेतावनी जारी की थी।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews