मुंबई, 28 अप्रैल | अभिनेता शाहरुख खान ने केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहल बताया।
शाहरुख ने ‘मूवर्स एंड मेकर्स’ किताब के विमोचन पर कहा, “मेक इन इंडिया संभवत: हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारतीय और विदेशी कंपनियों को यहां हमारे अपने देश में तथा हमारी जमीन पर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करती है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कौशल का भी विकास होगा।”
शाहरुख ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘मेक इन इंडिया’ नई पीढ़ियों के लिए एक नया युग होगा।”
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा सदस्य शायना एन.सी. भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि शाहरुख ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि भारतीय फिल्म उद्योग ‘मेक इन इंडिया’ के साथ है।
फाईल फोटोः शाहरुख खान (आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews