मेघवाल का बीकानेर में हुआ जोरदार स्वागत

जयपुर, 11 जुलाई (जनसमा)। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का रविवार को बीकानेर पहुंचने पर जिले में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जिले के कीतासर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया तथा कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बीकानेर वासियों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा जिले के विकास में धन की कमी नहीं आने देंगे।

मेघवाल को बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बीकानेर कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करके दें, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा उन योजनाओं को स्वीकृति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, केन्द्र सरकार का महत्त्वाकांक्षी अभियान है। जिले में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

उन्होंने जिले के विशेष योग्यजनों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए, जिससे केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से योग्यजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिलवाए जा सकें। साथ ही उन्हें मंत्रालय की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके।

अर्जुनराम मेघवाल ने पीबीएम अस्पताल में केन्द्र सरकार द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि शिलान्यास एवं उद्घाटन योग्य कार्यों की सूची उपलब्ध करवाई जाए, इनका शिलान्यास अथवा उद्घाटन करवाया जा सके और आमजन को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड, तकनीकी विश्वविद्यालय एवं सीवरेज कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की है। राज्य सरकार द्वारा इन कार्यों को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा।