नई दिल्ली,18 जनवरी। पहले सिर्फ पांच शहरो में लगभग 250 किलोमीटर मेट्रो रेल थी और आज यह 18 शहरो में 702 किलोमीटर तक पहुंच गई है।
यह बात कहते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह दोनो परियोजनाएं गुजरात के शहरी विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएँगी।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सूरत मेट्रो और अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण का भूमि पूजन दोनों शहरों की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है।
अमित शाह ने कहा कि किसी राज्य का चहुंमुखी विकास कैसे हो सकता है उसका उदाहरण नरेंद्र मोदी जी ने देश के सामने रखने का प्रयास किया और उसमें सफल भी रहे। फिर चाहे वह गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की बात हो या शहरी, चाहे समुद्री किनारे हों या शहरी गरीबों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात, जंगल हो या फिर पहाडी क्षेत्रो पर बसनेवाले आदिवासी भाईयों का विकास, सभी क्षेत्रो में विकास कैसे पहुँचे उसकी चिंता नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में की थी। उसी के परिणाम स्वरूप गुजरात का सर्वांगीण विकास हुआ और माननीय मोदी जी ने पूरे देश में राजदूत की तरह गुजरात के विकास को पहुँचाने का कार्य किया।
Follow @JansamacharNews