नई दिल्ली, 29 जून | भारत में तैनात मेडागास्कर के 59 वर्षीय राजनयिक को मंगलवार की शाम यहां किराए के अपने फ्लैट में मृत पाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नूपुर प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, “राबेंजा ओलिवा को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया।”
ओलिवा ने सोमवार को बीमार होने की बात कही और जब वह मंगलवार को काम पर नहीं आए तो उनका कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचा। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
प्रसाद ने कहा, “उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। उनके कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु भी नहीं मिली है।”
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews