जयपुर, 10 मई (जनसमा)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि आधारभूत सुविधाओं की मेपिंग से राजस्थान के सभी क्षेत्रों में वहां की आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेपिंग से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों का लाभ प्रदेश के सभी हिस्सों तक पहुंच रहा है।
वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को आयोजना भवन स्थित स्टेट डेटा सेंटर जाकर आधारभूत सुविधाओं की मेपिंग का प्रस्तुतीकरण देखा और इसकी समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना मेपिंग का कार्य पूर्ण हो जाने पर दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित गांवों में उपलब्ध शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि सुविधाओं की रिमोट मॉनिटरिंग की जा सकेगी जिससे सरकार को जनता के हित में उचित निर्णय करने एवं उनके त्वरित तथा प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अखिल अरोरा ने आधारभूत संरचना मेपिंग के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण डीबी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी जेसी महान्ति, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव उर्जा संजय मल्होत्रा, निदेशक, महिला एवं बाल विकास डॉ. समित शर्मा एवं सूचना प्रौद्योगिकी, आयोजना तथा सांख्यिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews