मेरी विकास योजना के केंद्र में पूर्वी भारत : मोदी

बालासोर (ओडिशा), 2 जून| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी भारत आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन उनकी सरकार ने इस क्षेत्र से गरीबी हटाने के लिए अपनी विकास योजना पर ध्यान दिया है। ओडिशा के तटीय जिले बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित भारत के पश्चिमी एवं मध्य राज्य में सरकारें पूर्वी राज्यों में उनकी समकक्ष सरकारों की तुलना में अधिक विकसित हैं और उनके काम धरातल पर दिख रहे हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा को बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा से ‘अधिक विकसित’ राज्य बताया।

मोदी ने कहा, “पूर्वी क्षेत्र में गरीबी बढ़ रही है। यहां से लोग रोजगार के लिए पश्चिमी राज्यों का रुख कर रहे हैं। क्यों? आपके पास आत्मनिर्भर बनने का हर संसाधन उपलब्ध है। भगवान ने आपको सब कुछ दिया है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन इसके बावजूद अभी भी गरीबी हमारा पीछा कर रही है। पूर्वी भारत को अधिक विकास की जरूरत है। यही वजह है कि हमारी सभी विकास योजनाओं ने ओडिशा सहित पूर्वी राज्यों को प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की नीतियां ‘भारत के गरीब की रोजमर्रा की समस्याओं से संबंधित’ हैं।

मोदी ने कहा, “सरकार की किसको जरूरत है? क्या अमीरों को सरकार की जरूरत है। यदि किसी को जरूरत है तो वे देश के गरीब हैं। सरकारें गरीबों के लिए हैं। हमें गरीबी को हराना है। इससे छुटकारा पाना है। इसलिए हम गरीबों के सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा कि पिछली केंद्र सरकारों ने गरीबी उन्मूलन के नारे लगाए। उन्होंने कहा, “उनकी मंशा संभवत: ठीक हो सकती है, इसमें मुझे संदेह नहीं है लेकिन उनका रास्ता गलत था।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश में 18,000 से अधिक गांवों तक बिजली पहुंचा चुकी है। उन्होंने कहा, “ये गांव आजादी के लगभग 70 साल बाद भी बिना बिजली के जीवनयापन कर रहे थे और यह गरीब के सशक्तिकरण की शुरुआत है। हमें प्रत्येक कदम बड़े ही वैज्ञानिक ढंग से उठाना है।”