मुंबई, 22 जून | बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का कहना है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें लगता था कि वह अभिनेत्रियों के साइज में ‘फिट’ नहीं बैठती हैं। वह अब मानती हैं कि उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। माधुरी डांस रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू केन डांस-अब इंडिया की बारी’ की एक कड़ी के दौरान पुरानी यादों में खो गईं, जिसकी वह सह-निर्णायक हैं।
शो के मेजबान टेलीविजन अभिनेता ऋतविक धनजानी और मौनी रॉय हैं।
मौनी ने माधुरी के पूर्व के उस एक बयान को लेकर हंसी-ठिठोली की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह स्वयं को खूबसूरत नहीं मानती हैं। इस पर माधुरी ने कहा, “वो मेरे संघर्ष के शुरुआती दिन थे। मुझे लगता था कि मैं उस वक्त अभिनेत्रियों के साइज में फिट नहीं बैठती थी।”
माधुरी ने कहा, “मैं ऐसा बाहरी लोगों द्वारा झेली जाने वाली आलोचनों की वजह से सोचा करती थी, लेकिन मैं कभी जीत की अपनी राह से नहीं डगमगाई और कड़ी मेहनत की। मेरे ख्याल से मैंने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews