लॉस एंजेलिस, 8 अक्टूबर | हॉलीवुड अभिनेता बेन एफ्लेक ने बतौर बाल कलाकार मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें खुशी है कि तब वह इतने प्रसिद्ध नहीं हुए थे कि उसमें उनका बचपन खो जाए। इसलिए उनका बचपन सामान्य तरीके से बीता। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, एफ्लेक (44) ने ‘द टूनाइट शो’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने पुराने दिनों के बारे में बात की।
फाइल फोटो : आईएएनएस
उन्होंने कहा, “मैंने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की। सौभाग्य से मैं इतना लोकप्रिय नहीं हुआ कि मेरा बचपन उसमें खो जाए। मेरा बचपन सामान्य रहा। मेरी मां ने मुझे अभिनय जगत में काम करने दिया, पर वह शाम होते ही मेरे घर लौटने को लेकर बेहद सख्त रहीं।”
बच्चों के लिए शिक्षाप्रद श्रंखला ‘वोयेज ऑफ द मिमी’ में अपने काम करने के अनुभव के बारे में एफ्लेक ने बताया, “यह गणित और विज्ञान से संबंधित था। हमने इस दौरान खूब मस्ती की थी।”
साल 1984 में प्रसारित 13 एपिसोड की श्रंखला ‘वोयेज ऑफ द मिमी’ को 30 साल बाद डिजिटल रूप में रिलीज किया गया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews