मुंबई, 19 जुलाई | फिल्मकार निशिकांत कामत ने स्वयं को निर्देशकों की उस दुर्लभ किस्म का हिस्सा बताया है, जो व्यावसायिक और समानांतर सिनेमा के बीच संतुलन बनाए रखने में सक्षम हैं। ‘मुंबई मेरी जान’, ‘दृश्यम’, ‘डोंबिवली फास्ट’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निशिकांत ने विभिन्न प्रकार की शैली वाली फिल्मों में हाथ आजमाया है और वह अपने आप को काफी खुशकिस्मत मानते हैं।
निशिकांत से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी प्रकार की फिल्म के लिए निर्माताओं को ढूंढने के लिए कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है? उन्होंने आईएएनएस को बताया, “भाग्य से मेरे पास मेरी फिल्मों के निर्माण के लिए लोग हमेशा रहते हैं, क्योंकि मैं अपनी फिल्मों के लिए समय लेता हूं और निर्माता भी जानते हैं कि मैं बेहद सोच-समझकर फिल्में चुनता हूं।”
निर्देशक ने कहा, “मैं समानांतर और व्यावसायिक दोनों प्रकार की फिल्में करता हूं और इससे अलग भी। मैं काफी दुर्लभ किस्म के निर्देशकों का हिस्सा हूं और काफी भाग्यशाली भी।”
निशिकांत की आगामी फिल्म ‘मदारी’ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं।
‘मुंबई मेरी जान’ के बाद इरफान के साथ एक बार फिर काम करने के बारे में पूछे जाने पर निशिकांत ने कहा, “यह किसी अन्य चीज से अधिक दोस्ती की बात है, लेकिन सिनेमा के मामले में हम दोनों ही गंभीर हैं और सोच-समझ कर फिल्में चुनते हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews