मुंबई, 21 जून | पंजाबी बोल वाले गीत गाने के लिए जानी जाने वाली गायिका कनिका कपूर का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश से हैं और पंजाबी नहीं जानती हैं। उन्होंने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर संवाददाताओं को बताया, “मैं पंजाबी नहीं जानती हूं। मैं उत्तर प्रदेश की हूं और खत्री हूं। मैंने हाल में एक बांग्ला गाना गाया, जो दो सप्ताह में सामने आएगा। मैंने एक कन्नड़ गीत भी गाया है।”
कनिका ने कहा, “मैं पंजाबी उच्चारण से वाकिफ नहीं हूं, लेकिन मैंने इसे सीखा और बस कर दिया।”
कनिका ‘बेबी डॉल’ गाना गाकर सुर्खियों में आई, जिसमें अधिकांश बोल पंजाबी के हैं।
उनके अन्य सफल गाने जैसे ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘देसी लुक’, ‘नचा फर्राटे’ और हालिया गाना ‘डा डा डस्से’ में भी काफी हद तक पंजाबी बोल हैं।
उनके नाम के साथ जुड़े कपूर उपनाम की वजह से ही संभवत: लोगों को ऐसा लगता है कि वह पंजाबी हैं, क्योंकि कपूर उपनाम आमतौर पर पंजाबी होने का संकेत देता है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews