नई दिल्ली, 02 जनवरी। कर्नाटक स्थित मैसूर विश्वविद्यालय में आगामी तीन से सात जनवरी तक 103वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है I विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे I सम्मेलन के दौरान देश के कई प्रख्यात और वरिष्ठ वैज्ञानिकों का समूह देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास सहित स्वच्छ भारत मिशन पर विचार-विमर्श करेगें।
‘भारत में स्वदेशी विकास के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी’ विषय पर आयोजित होने जा रही विज्ञान कांग्रेस आगामी तीन जनवरी से सात जनवरी तक चलेगीI इसका आयोजन मैसूर विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा हैI इसमें देश के जाने-माने 100 प्रख्यात वैज्ञानिकों और 400 वरिष्ठ वैज्ञानिकों का दल देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में होने वाले विकास सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इसमें नैनो सांइस, अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उसका प्रयोग, मधुमेह, विकास, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षित पानी और साफ-सफाई, रोग और नशीली दवाओं के विकास, सार्वजनिक निजी भागीदारी सहित स्वच्छ भारत मिशन पहल शामिल हैं।
3 जनवरी को होने वाले उद्घाटन सत्र के दौरान भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव ‘भारत में विज्ञान विषय’ पर भारतरत्न सर एम विश्वेश्वरैया व्याख्यान को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही नोबेल पुरस्कार विजेताओं में अमेरिका के प्रोफेसर आर्थर बी मैकडॉनल्ड्स, इजराइल के प्रोफेसर दान स्केटमैन, ब्रिटेन के सर जॉन गार्डन सहित फील्ड्स पदक विजेता प्रो. मंजुल भार्गव ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी-वर्तमान और भविष्य’ विषय पैनल पर चर्चा करेंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इन पुरस्कार में नोबेल पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली छह स्वर्ण पदक, आईएससीए बेस्ट ओरल पुरस्कार, आईएससीए बेस्ट पोस्टर , आईएससीए युवा वैज्ञानिकों , सीवी रमन जन्म शताब्दी पुरस्कार शामिल हैं। (हि.स)
Follow @JansamacharNews