सतना, 8 जनवरी (जनसमा)। सतना जिले के मैहर में माँ शारदा पहाड़ी के नीचे अरकण्डी शारदा धाम के पास संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया गया। मंदिर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के साथ भक्तों के रुकने और भोजन आदि के इंतजाम किये जायेंगे। सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ में संत रविदास की वाराणसी स्थित जन्म स्थली को भी शामिल किया जायेगा।
संत रविदास के जन्म दिवस 22 फरवरी को मैहर में संत रविदास महाकुम्भ भी होगा। उज्जैन में पवित्र नदी क्षिप्रा के किनारे संत रविदास महाकुम्भ का आरंभ राज्य सरकार के विशेष प्रयास और सहयोग से हुआ है।