मोदी एससीओ बैठक के लिए ताशकंद पहुंचे

ताशकंद, 23 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच गए हैं। मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों पक्ष परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता पर चर्चा करेंगे। चीन ने भारत द्वारा परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने का हवाला देते हुए एनएसजी में भारत की सदस्यता से संबंधित आवेदन पर नकारात्मक रुख अपना रखा है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उज्बेकिस्तान पहुंच गया हूं। मैं इस मैत्रीपूर्ण देश की एक बार फिर यात्रा कर खुश हूं। मैं एससीओ सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर आश्वस्त हूं।”

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शावकत मिरजीयोयेव ने उनका स्वागत किया।

मोदी ने ट्वीट कर बताया, “मैं आश्वस्त हूं कि एससीओ सम्मेलन में मेरी वार्ता से अन्य एससीओ देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।”