ताशकंद, 24 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां शुक्रवार को शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक द्विपक्षीय मुलाकात करनी है। मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उज्बेकिस्तान पहुंचे। उन्होंने बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की थी।
उसके बाद उन्होंने पूरे एससीओ में भाग लेने से पूर्व एससीओ सदस्यों की मौजूदगी वाला एक ‘फैमिली फोटो’ साझा किया। एससीओ कनेक्टिविटी और सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे विशाल पड़ोस में सहयोग बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फैमिली फोटो में एससीओ शिखर सम्मेलन के नेताओं के साथ।”
उन्होंने लिखा, “कनेक्टिविटी एवं सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं और समृद्धि का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताशकंद में एससीओ सकल समूह में शिरकत की।”
पिछले साल रूस में एक शिखर सम्मेलन में एक करार पर पहुंचने के बाद चीन के नेतृत्व वाले छह सदस्यीय समूह एससीओ ने भारत एवं पाकिस्तान को इसके सदस्य के रूप में अपनाने की प्रक्रिया का आगाज किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews