नई दिल्ली, 11 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर लड़कियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राष्ट्र से लैंगिक भेदभाव समाप्त करने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “लड़कियों ने पढ़ाई से लेकर खेलों तक हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उनकी उपलब्धियों को सलाम करता हूं।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हमें साथ मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम करना चाहिए, जहां लिंग के आधार पर कोई भेदभाव न हो और जहां सभी लड़कियों को आगे बढ़ने के सभी अवसर मिलें।”
वर्ष 2012 से विश्वभर में 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews