मोदी का 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलासा करने का अनुरोध

नई दिल्ली, 26 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने का अनुरोध किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “मैं सभी से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने का अनुरोध करता हूं। यह किसी पचड़े से बचने का आखिरी मौका है।”

उन्होंने कहा, “हम नियमों का उल्लंघन कर अपना सुकून खो देते हैं। सरकार को हमारी आय या संपत्ति की सही जानकारी क्यों न दें।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग जल्द अघोषित आय का पता लगाने के लिए एक व्यवस्था से पर्दा उठाएगा।

मोदी ने कहा कि उन्होंने आयकर, आबकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कर दाताओं में विश्वास का माहौल बनाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े बंगलों में रहने वालों की वार्षिक आय 50 लाख से कम नहीं हो सकती।

मोदी ने कहा, “जिस देश में एक सरकारी कर्मचारी अपने 16,000 रुपये के मासिक वेतन से हर माह 5,000 रुपये देता है, उस देश में किसी को कर चोरी का अधिकार नहीं है।”         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)