नई दिल्ली, 05 मार्च (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर बजट में किए गए संशोधन पर पुनर्विचार करने को कहा है।
फाईल फोटोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2016-17 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ईपीएफ की 60 प्रतिशत राशि पर टैक्स लगाए जाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर राजनीतिक गलियारों और कुछ मजदूर संगठनों में हंगामा मचा हुआ है।
कुछ सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगी से कहा है कि ईपीएफ पी टैक्स के प्रस्ताव को वापस लिया जाएगा।
उधर, असम के सिलचर में अपनी चुनाव पूर्व रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक ईपीएफ पर टैक्स वाला प्रस्ताव वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
Follow @JansamacharNews