मोदी ने कतर के अमीर संग बातचीत की

दोहा, 5 जून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कतर के अमीर (अरब शासकों का ओहदा) तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बातचीत की। उनकी यह मुलाकात ‘खाड़ी सहयोग परिषद’ (जीसीसी) के एक महत्वपूर्ण सदस्य के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की दिशा में महत्वूपर्ण है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “एक बहु-क्षेत्रीय साझेदारी की दिशा में कदम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया।”

वार्ता से पहले मोदी का यहां अमीरी दीवान में रस्मी स्वागत किया गया।

स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “दोहा के अमीरी दीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रस्मी स्वागत।”

मोदी की इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस ऊर्जा संपन्न कतर की 2008 में यात्रा की थी।

मोदी ने रविवार को इससे पहले कतर के शीर्ष उद्यमियों से मुलाकात की थी और उन्हें भारत में निवेश का आमंत्रण दिया था।

प्रधानमंत्री शनिवार को अफगानिस्तान से यहां पहुंचे थे। पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वह कतर में हैं। उन्होंने यहां आने के तत्काल बाद भारतीय कामगारों के लिए आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया था।

उसके बाद कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी ने उनके सम्मान में भोज दिया।

द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच कई करारों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

मोदी यहां रविवार को ही भारतीय समुदाय के साथ बातचीत कर रहे हैं। कतर में लगभग 6,30,000 प्रवासी भारतीय रहते हैं।

मोदी रविवार शाम अपनी इस यात्रा के तीसरे चरण में स्विट्जरलैंड रवाना होंगे। इस दौरान वह अमेरिका और मेक्सिको भी जाएंगे।