तेहरान, 24 मई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खोमैनी को पवित्र कुरान की दुर्लभ प्रामाणिक पांडुलिपि की प्रतिकृति भेंट की। यह सातवीं शताब्दी की है।
फोटो में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी 23 मई,2016 को तेहरान के सादाबाद पैलेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का औपचारिक स्वागतकरते हुए।
मोदी की निजी वेबसाइट ने कहा है, “कुफिक लिपि में लिखी यह पांडुलिपि संस्कृति मंत्रालय के रामपुर राजा लाइब्रेरी में है।”
मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को मिर्जा गालिब की फारसी में लिखी शायरी के संग्रह ‘कुल्लीयत-ए-फारसी-ए-गालिब’ और सुमेर चंद द्वारा फारसी में अनूदित रामायण की अधिकृत प्रतिकृति भेंट की।
पहली बार 1863 में प्रकाशित गालिब की इस कृति में 11 हजार शेर हैं।
Follow @JansamacharNews