मोदी ने गुजरात में सूखे के हालात की समीक्षा की

नई दिल्ली, 16 मई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सूखा तथा पानी की कमी की स्थिति की समीक्षा की। एक बयान के मुताबिक, बैठक में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल तथा केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की।

प्रधानमंत्री को प्रभावित हिस्सों के लिए किए गए राहत उपायों से अवगत कराया गया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने टैंकर से जलापूर्ति की जरूरत को पूरी तरह खत्म करने के लिए और उपाय करने के लिए कहा।

गुजरात सरकार द्वारा जल संरक्षण व जलाशयों के निर्माण के बारे में विस्तार से बताते हुए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 1.68 लाख चेक डैम, 2.74 लाख तालाब, 1.25 लाख बोरी बांधों का निर्माण किया गया है। इनकी जल भंडारण क्षमता 42.3 अरब घन फीट है और इससे 6.32 लाख हेक्टेयर खेतों को लाभ होगा।

राज्य के 77 फीसदी परिवारों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, लगातार दूसरे साल कम बारिश के बावजूद राज्य जल ग्रिड के लिए किए गए कार्यो की बदौलत सुदूरवर्ती कुछ इलाकों को मात्र 568 टैंकर पानी की आपूर्ति की जरूरत पड़ी।

राज्य ने सिंचाई क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। कुल 3,789 गांवों में सौ फीसदी टपकाव/छिड़काव सिंचाई का कार्य किया गया।

इसके साथ ही, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मोती उत्पादन तथा समुद्री शैवाल के बारे में भी चर्चा की गई।      –आईएएनएस