नई दिल्ली, 26 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की बढ़ती अनिश्चितता से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापक आर्थिक संबंध बनाने की जरूरत है। भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देश व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) को जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं।
मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री की और मैंने हमारे द्विपक्षीय वचनबद्धता और बहुस्तरीय सहयोग के सभी पहलुओं पर विस्तृत और फलदायी चर्चा की।”
उन्होंने आगे कहा, “वैश्विक अर्थव्यवस्था की बढ़ती अनिश्चितता से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हम दोनों व्यापक आर्थिक सहयोग की जरूरत को स्वीकार करते हैं। हम एक संतुलित और परस्पर लाभदायी सीईसीए को जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में ध्यानपूर्वक काम जारी रखने पर सहमत हुए हैं।”
मोदी ने यह भी कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, कृषि और उनकी आपूर्ति श्रृंखला समेत अन्य संबंधित क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावना है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews