मोदी ने फ्रांस में हुए हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली, 15 जुलाई (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। नीस में बास्टिल डे के जश्न के दौरान आतिशबाजी देखने उमड़ी भीड़ के बीच एक शख्स ट्रक लेकर जा घुसा, जो भीड़ को कुचलता हुआ चला गया। इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि “मैं नीस में हुए आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मैं इस नासमझी भरी हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। भारत दुख की इस घड़ी में फ्रांस के भाई-बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है।“

(फाइल फोटो)