इंदौर, 14 अप्रैल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचकर उन्हें श्रद्घांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी डॉ. अंबेडकर की जयंती पर महू में देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। वे मुंबई से वायु सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य अधिकारियों के साथ इंदौर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से महू पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर स्मारक स्थल पर पहुंचकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें याद किया। उसके बाद वे उस कमरे में भी गए, जहां एक पालना रखा हुआ है। परंपरा के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पालने को हिलाया। इसके अलावा उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित चित्रों को भी देखा।
प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधित कर ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। उसके बाद वह इंदौर होते हुए वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में बने स्मारक पर गुरुवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां पहुंच रहे लोग डॉ. अंबेडकर को श्रद्घा सुमन अर्पित कर उन्हें याद कर रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महू के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews