मोदी ने शेख हसीना से बात की

नई दिल्ली, 2 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और ढाका आतंकवादी हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री ने इसके बाद कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरी आत्मा शोकाकुल परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ढाका में हुए आतंकवादी हमले से हमे अथाह दुख हुआ है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और इस घृणित हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “भारत बांग्लादेश के अपने भाइयों और बहनों के दुख में उनके साथ खड़ा है।”

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने बंधक बनाकर जिन 20 लोगों की हत्या की, उनमें भारत की नागरिक तारुषी जैन भी शामिल थीं।        –आईएएनएस