मोदी मंत्रिमंडल से पांच मंत्री पदमुक्त, जावड़ेकर का कद बढ़ा

नई दिल्ली, 5 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। उन्होंने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की पदोन्नति करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया और 19 नये मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है। मंगलवार को शपथ लेने वाले सभी नये मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं। सिर्फ रामदेव अठावले भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आरपीआई) से हैं और अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश से अपना दल की सांसद हैं।

फोटो: 5 जुलाई, 2016 को शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जावड़ेकर के अलावा सभी नये मंत्रियों को यहां राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की उपस्थिति में शपथ दिलाई। शपथ समारोह में अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, स्मृति ईरानी और चौधरी बिरेंदर सिंह और भाजपा प्रमुख अमित शाह मौजूद रहे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राजनयिक कार्यो में व्यस्तता के चलते शपथ समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में फग्गन सिंह कुलस्ते, एस.एस. आहलुवालिया, रमेश चंदप्पा जिगाजिनगी, विजय गोयल, रामदास अठावले, राजन गोहेन, अनिल माधव दवे, पुरुषोत्तम रुपाला, एम.जे. अकबर, अर्जुन राम मेघवाल, जसवंत सिंह भाभोर, महेंद्र नाथ पांडेय, अजय टम्टा, कृष्णा राज, मनसुख भाई मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, सी.आर. चौधरी, पी.पी. चौधरी, सुभाष रामराव भामरे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पांच मंत्रियों को पदमुक्त भी किया गया है।

जिन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया है। उनमें सांवर लाल जाट (जल संसाधन), निहालचंद (पंचायती राज), राम शंकर कथेरिया (मानव संसाधन मंत्रालय), मनसुख भाई वसावा (जनजातीय मामले) और मोहनभाई कुंडारिया (कृषि) शामिल हैं।

मंत्रिमंडल में 19 मंत्रियों को शामिल करने और पांच को बाहर करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें मिलाकर कुल 78 सदस्य हैं।      —-आईएएनएस