मुंबई, 13 फरवरी (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर स्वीडन, फिनलैंड और लिथुआनिया के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ साथ मिलकर आयोजित कर रहे है।
सप्ताहभर चलने वाले इस सम्मेलन की थीम नवाचार, डिजाइन और निरंतरता है। सीएनएन एशिया बिजनेस फोरम और टाइम इंडिया अवार्ड सहित कई कार्यक्रम इस थीम पर आयोजित किए जाएंगे। 40 से अधिक देशों के शासकीय प्रतिनिधिमंडल और खरीददार देशों के व्यापारिक प्रनिधिमंडल इस सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य केन्द्र की महत्वकांक्षी मेक इन इंडिया पहल के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है। इस सम्मेलन में उन 11 प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी जो आर्थिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। वे हैं:
- एयरोस्पेस और रक्षा
- ऑटोमोबाइल और ऑटोमोबाइल अवयव
- रसायन और पेट्रो रसायन
- निर्माण उपकरणए,सामग्री और प्रौद्योगिकी
- खाद्य प्रसंस्करण
- बुनियादी ढांचे का विकास
- आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स
- औद्योगिक उपकरण और मशीनरी
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
- फार्मास्यूटिकल्स
- कपड़ा